✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
शादी की तैयारियों में जुटा था परिवार, बोलेरो हादसे ने छीना पिता का साया
सिवान (आंदर) : असांव थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में रविवार रात बोलेरो की चपेट में आकर भाकपा माले नेता सखीचंद राम की मौत के बाद सोमवार को पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। घटना से आहत परिजनों के साथ-साथ पूरे इलाके में शोक की लहर है। सबसे दुखद पहलू यह रहा कि मृतक की दो बेटियों की शादी इसी महीने तय थी और तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन इससे पहले ही उनकी अर्थी उठ गई।
सखीचंद राम के छोटे भाई शंभू राम ने बताया कि माझिल भतीजी लीलावती कुमारी का तिलक 22 मई और छोटी भतीजी करिश्मा कुमारी का तिलक 23 मई को होना था। दोनों की शादी 28 मई को एक ही मंडप में होने वाली थी। पूरा घर शादी की रौनक से भरा हुआ था, लेकिन अब वह रुदन में बदल गया है।
सखीचंद की पत्नी रंभा देवी, पुत्र सूरज कुमार और सुमित कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं।
सोमवार को दरौली के सरयू नदी घाट पर सखीचंद राम का अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर दरौली विधायक सत्यदेव राम, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर, माले नेता ललन यादव, जयराम गोंड़, मुखिया अमरनाथ राम, पूर्व मुखिया काशी चौधरी, विकास मित्र कृष्णा राम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सभी ने दिवंगत सखीचंद को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।