Explore

Search

July 12, 2025 9:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : मुहर्रम को लेकर सिवान में फ्लैग मार्च, प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की

मुहर्रम को लेकर सिवान में फ्लैग मार्च, प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

एसडीओ-एसडीपीओ के नेतृत्व में शहर में निकला फ्लैग मार्च, पुलिस बल ने किया क्षेत्र भ्रमण

सिवान : मुहर्रम को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। शनिवार की दोपहर सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता एवं एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने सिवान शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इसका उद्देश्य त्योहार के दौरान जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखना है।

फ्लैग मार्च जेपी चौक से शुरू होकर कागजी मोहल्ला, नई किला, शांति वृत्त, बड़ी मस्जिद, नगर थाना रोड, अस्पताल रोड, महादेवा रोड समेत कई महत्वपूर्ण थाना क्षेत्रों में निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही, जिससे आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा जगा।

एसडीओ की अपील : शांति और भाईचारे के साथ मनाएं पर्व
फ्लैग मार्च के दौरान एसडीओ आशुतोष गुप्ता ने आम लोगों से अपील की कि मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

पुलिस प्रशासन रहा मौजूद
फ्लैग मार्च में सदर सीओ रवि शेखर, यातायात डीएसपी शैलेश प्रीतम, नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास, महादेवा थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान शामिल रहे। सभी ने क्षेत्र का भ्रमण कर संवेदनशील इलाकों की स्थिति का जायजा लिया।

प्रशासन की यह पहल आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर लोगों में विश्वास और सुरक्षा का वातावरण बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर