छात्रा के अपहरण मामले में सहेलियों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
तीस जून से लापता है छात्रा, मां के बयान पर पुलिस ने की कार्रवाई
सिवान : एमएच नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा के अपहरण मामले में नया मोड़ सामने आया है। तीस जून से लापता चल रही छात्रा की खोजबीन के दौरान जब उसकी मां ने सहेलियों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि छात्रा ट्रेन से कहीं चली गई है। इस पर संदेह जताते हुए छात्रा की मां ने पांच सहेलियों के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित महिला ने थाना में दिए गए आवेदन में कहा है कि उसकी बेटी का अपहरण कर उसे कहीं भेजा गया है और इसमें उसकी सहेलियों की भूमिका संदिग्ध लग रही है। मां के आरोप पर एमएच नगर थाना पुलिस ने पांचों सहेलियों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मामला गंभीर है और छात्रा की बरामदगी के लिए हर संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही छात्रा को बरामद कर सच्चाई सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है।
