इलेक्ट्रिक दुकान से डेढ़ लाख की चोरी, चोर ले उड़े नकद, चांदी के सिक्के और मोबाइल
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
रजिस्ट्री कचहरी रोड पर हनुमान मंदिर के पास चोरी की वारदात, पुलिस जांच में जुटी
सिवान : नगर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री कचहरी रोड स्थित हनुमान मंदिर के समीप एक इलेक्ट्रिक दुकान में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना में चोरों ने दुकान से एक लाख रुपये नकद, 38 चांदी के सिक्के और एक मोबाइल की चोरी कर ली। चोरी गई कुल संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
दुकान के मालिक दुर्गा प्रसाद ने बताया कि सुबह उनका पुत्र दुकान खोलने गया तो देखा कि शटर का गेट और गल्ला खुला हुआ था। संदेह होने पर जब उसने भीतर जाकर देखा तो पूरा सामान अस्त-व्यस्त था और कई मूल्यवान वस्तुएं गायब थीं।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। दुर्गा प्रसाद ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस का कहना है कि चोरी की इस वारदात की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी।
स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। उन्होंने मांग की है कि क्षेत्र में रात्रि गश्ती को सघन किया जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
