Explore

Search

July 10, 2025 3:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिसवन : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, गांव में पसरा मातम

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, गांव में पसरा मातम
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

ट्रांसफार्मर के पास तार जोड़ने के दौरान हुआ हादसा, अभिषेक पंडित की मौके पर ही गई जान

सिसवन : थाना क्षेत्र के कचनार गांव में शुक्रवार की शाम करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह गांव में स्वास्थ्य केंद्र के पास टूटे विद्युत तार को ट्रांसफार्मर से जोड़ने का प्रयास कर रहा था। मृतक की पहचान कचनार निवासी रामराज पंडित के 23 वर्षीय पुत्र अभिषेक पंडित के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अभिषेक ट्रांसफार्मर के समीप बिजली का तार जोड़ रहा था, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही सिसवन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। इस दुखद हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया जाता है कि अभिषेक पंडित प्राइवेट तौर पर इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता था और अक्सर गांव में बिजली संबंधित मरम्मत करता था। ग्रामीणों के अनुसार वह मिलनसार और मेहनती युवक था, जिसकी असमय मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर