Explore

Search

July 10, 2025 3:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : देवघर के लिए नौ जुलाई से चलेगी विशेष श्रावणी मेला गाड़ी

देवघर के लिए नौ जुलाई से चलेगी विशेष श्रावणी मेला गाड़ी
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

श्रावणी मेला में यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे का बड़ा कदम, सिवान होकर जाएगी विशेष ट्रेन

सिवान : सावन के पावन अवसर पर झारखंड के देवघर में लगने वाले विश्वविख्यात श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी बढ़नी से देवघर वाया देवरिया सदर, सिवान एवं छपरा होकर चलाई जाएगी। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार गाड़ी संख्या 05028/05027 बढ़नी–देवघर–बढ़नी विशेष ट्रेन का संचालन 9 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रतिदिन बढ़नी से तथा 10 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रतिदिन देवघर से किया जाएगा। कुल 33 फेरे इस विशेष मेला ट्रेन के होंगे।

05028 बढ़नी–देवघर विशेष ट्रेन
यह ट्रेन 9 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 5:30 बजे बढ़नी से प्रस्थान करेगी और शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर, आनंदनगर, गोरखपुर, चौरीचौरा, देवरिया सदर, भटनी, मैरवा होते हुए रात 10:40 बजे सिवान पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन एकमा, छपरा, दिधवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, शाहपुर पटोरी, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय, साहिबपुर कमाल, मुंगेर, सुलतानगंज, भागलपुर, बरहट, बांका होते हुए देवघर पहुंचेगी।

05027 देवघर–बढ़नी विशेष ट्रेन
वापसी यात्रा में यह ट्रेन 10 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 6:45 बजे देवघर से खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों से गुजरती हुई अगले दिन सुबह 6:20 बजे सिवान और 6:50 बजे मैरवा पहुंचेगी। फिर यह भटनी, देवरिया सदर, चौरीचौरा, गोरखपुर, आनंदनगर, सिद्धार्थनगर, शोहरतगढ़ होते हुए बढ़नी पहुंचेगी।

रेल प्रशासन के इस फैसले से सिवान, मैरवा, भटनी सहित क्षेत्र के श्रद्धालुओं को देवघर यात्रा में काफी सुविधा मिलेगी।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर