बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन : डीआईजी
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
मलमलिया हत्याकांड में पुलिस ने तेज की कार्रवाई, गांव में कैंप कर रही फोर्स
सिवान : भगवानपुर प्रखंड के मलमलिया बाजार में शुक्रवार की देर शाम हुए तीनहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है। डीआईजी नीलेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है, जो बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि गांव में पुलिस बल कैंप कर रही है और हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
डीआईजी के मुताबिक, अब तक कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शराब मामले से जुड़ा था विवाद, पूर्व में की गई थी गिरफ्तारी
इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश की पुष्टि भी सामने आ रही है। मृतक पक्ष के कौड़िया गांव निवासी मुन्ना सिंह के पुत्र आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके द्वारा विरोधी पक्ष के बृजकिशोर को शराब मामले में गिरफ्तार कराया गया था। इसी घटना को लेकर विवाद गहराया और शुक्रवार को बदले की भावना से यह खौफनाक वारदात अंजाम दी गई।
आदित्य कुमार सिंह के अनुसार, घटना के दो दिन पहले भी उनके चचेरे भाई कन्हैया को आरोपितों ने मारपीट कर घर में बंद कर दिया था। घटना वाले दिन शुक्रवार की शाम 20 से 30 की संख्या में लोग बाइक और स्कॉर्पियो पर सवार होकर फरसा, तलवार, लाठी-डंडा और पिस्टल लेकर मलमलिया चौक पर पहुंचे। वहां जो भी मिला, उसे पीटना और मारना शुरू कर दिया।
भीड़ ने मुन्ना सिंह की लाठी-डंडे से पिटाई की और बाद में गोली मारकर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों की संख्या अधिक थी और उन्होंने पूरे बाजार में दहशत फैला दी।
फिलहाल मलमलिया बाजार और आसपास के गांवों में तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस की कड़ी निगरानी और गश्त से स्थिति नियंत्रण में है। जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।
