डीएम-एसपी ने किया फ्लैग मार्च
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
मलमलिया हत्याकांड के बाद सिवान प्रशासन सतर्क, नौ संदिग्ध हिरासत में
सिवान : भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया बाजार में शुक्रवार देर शाम हुई त्रिगुण हत्या की वारदात के बाद प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की है। शनिवार को सिवान के जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 4 जुलाई को मलमलिया बाजार के समीप दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक पक्ष के बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया। वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया है। इस दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक नौ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, घटना की गंभीरता को देखते हुए अपराध से जुड़ी संपत्तियों की भी जांच एवं जब्ती की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। जांच में गुणवत्ता और साक्ष्यों की पुष्टि को प्राथमिकता दी जा रही है।
फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
