तीन मासूमों की डूबने से मौत से मातम, चिमनी गड्ढे में जा गिरी तीन जिंदगियां
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा पटहट्टा चंवर की दर्दनाक घटना
सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरा पटहट्टा चंवर में शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें स्नान करने गए तीन मासूम बच्चों की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा एक ईंट-चिमनी के पास स्थित गहरे गड्ढे में हुआ जहां तीन बच्चे — अजीत कुमार (10 वर्ष, पिता रंगीला सिपाही यादव), अमन कुमार (10 वर्ष, पिता हरिकिशोर राय) और बृजेश कुमार (8 वर्ष, पिता पंकज यादव) — स्नान करने के उद्देश्य से गए थे। ये तीनों मोरा मकवान टोला के निवासी थे और पास के ही एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करते थे। अजीत और अमन कक्षा चार, जबकि बृजेश कक्षा तीन का छात्र था।
बताया जाता है कि तीनों बच्चे शुक्रवार की शाम स्वजनों को बिना बताए चिमनी के पास चले गए और पानी भरे गड्ढे में उतर गए। दुर्भाग्यवश गहराई का अनुमान न होने से वे गड्ढे में डूब गए। जब देर शाम तक वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। चिमनी के समीप बच्चों के कपड़े और चप्पल देखकर अनहोनी की आशंका हुई। तलाश में लगे ग्रामीणों को एक बच्चे का शव पानी में उपलाता मिला, लेकिन दो अन्य बच्चों का कुछ पता नहीं चला।
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शनिवार की सुबह अन्य दो बच्चों के शवों को भी बाहर निकाला गया। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सिवान भेज दिया।
गांव में पसरा मातम, बुझ गया घर का चिराग
इस त्रासदी के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया है। खासकर रंगीला सिपाही यादव का घर पूरी तरह से सूना हो गया है, क्योंकि उनका इकलौता बेटा अजीत इस हादसे में काल के गाल में समा गया। गांव के लोगों ने प्रशासन से उक्त स्थान पर सुरक्षा इंतजाम और गड्ढे को भरने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई और मासूम ऐसी दुर्घटना का शिकार न हो।
ग्रामीणों की अपील
ग्रामीणों का कहना है कि चिमनी के आसपास इस प्रकार के खुले और गहरे जलाशय बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। उन्होंने संबंधित प्रशासन से इस पर तत्काल ध्यान देने की मांग की है।
