Explore

Search

July 10, 2025 3:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

दारौंदा : गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही पर छह कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति

गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही पर छह कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

दारौंदा में मतदाता सूची अद्यतन अभियान के प्रति उदासीनता पर बीडीओ ने भेजी रिपोर्ट, कार्रवाई की मांग

सिवान: दारौंदा प्रखंड में चल रहे विशेष मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा सहयोग नहीं करने की शिकायत पर छह कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इस संबंध में बीडीओ सह सहायक निर्वाचक पदाधिकारी द्वारा निवार्चक निबंधन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त सिवान को पत्र भेजा गया है।

उक्त कार्रवाई बीएलओ और पर्यवेक्षकों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें कहा गया है कि संबंधित प्रतिनियुक्त कर्मी कार्य में सहयोग नहीं कर रहे हैं, जिससे पुनरीक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। इससे मतदाता सूची अद्यतन की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो रही है।

जिन कर्मियों के विरुद्ध रिपोर्ट भेजी गई है, उनमें शामिल हैं:

  • विवेकानंद शर्मा, पंचायत रोजगार सेवक, मनरेगा – मतदान केंद्र संख्या 306
  • सुभाष, कार्यपालक सहायक, जलालपुर पंचायत – मतदान केंद्र संख्या 309
  • निक्की कुमारी, किसान सलाहकार – मतदान केंद्र संख्या 190
  • बलवंत कुमार राम, किसान सलाहकार – मतदान केंद्र संख्या 233
  • चंद्रदीप शर्मा, शिक्षक, मध्य विद्यालय पकवलिया – मतदान केंद्र संख्या 206
  • बुटन मांझी, शिक्षक, उच्च माध्यमिक विद्यालय नंदाटोला – मतदान केंद्र संख्या 266

बीडीओ ने स्पष्ट किया है कि गहन पुनरीक्षण जैसे अति महत्वपूर्ण चुनावी कार्यक्रम में कोई भी लापरवाही अथवा उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है और भविष्य में भी ऐसे कृत्यों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट संदेश है कि मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए पारदर्शी और समयबद्ध कार्य जरूरी है, और इस प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने वाले किसी भी कर्मी को छोड़ा नहीं जाएगा।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर