दस दिनों से महादेवा रोड पर पसरा गीला कचरा बना लोगों के लिए मुसीबत
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सड़क किनारे नाले की सफाई के बाद छोड़ा गया कचरा नहीं हटाया गया, बारिश ने बढ़ाई स्थिति की गंभीरता
सिवान: शहर के महादेवा रोड स्थित मुख्य सड़क पर पिछले दस दिनों से फैला गीला कचरा अब आम जनता के लिए परेशानी का बड़ा कारण बन चुका है। दरअसल, नाले की सफाई के बाद जो गंदगी सड़क किनारे डाली गई थी, उसे अब तक नहीं हटाया गया है।
इस कारण सड़क पर चलना भी दूभर हो गया है। मानसून के इस समय लगातार हो रही बारिश के कारण यह गंदगी पूरे इलाके में बहकर फैल गई है। बदबू, कीचड़ और जलजमाव ने स्थानीय लोगों को बेहाल कर दिया है। सबसे अधिक परेशानी पैदल चलने वालों, स्कूली बच्चों और दोपहिया चालकों को हो रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कचरा बेतरतीब तरीके से सड़क पर छोड़ दिया गया है, जिससे दुर्गंध फैल रही है। बारिश का पानी उस कचरे को बहाकर दूर-दूर तक फैला रहा है, जिससे इलाके में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी गहराने लगा है।
इलाके के निवासी स्वास्थ्य संकट के बीच जीवन जीने को मजबूर हैं। मोहल्ले में छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक मुश्किलें हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद और जिला प्रशासन से अपील की है कि तत्काल कचरा हटाकर सड़क की सफाई कराई जाए और नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
लोगों का कहना है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
