Explore

Search

July 16, 2025 7:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बड़हरिया : जर्जर तार नहीं बदले जाने से नाराज ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय के समक्ष दिया धरना

जर्जर तार नहीं बदले जाने से नाराज ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय के समक्ष दिया धरना
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग किया गया जाम, विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर लगे नारे

सिवान: बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग पर स्थित विद्युत कार्यालय के सामने पकड़ी गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण जर्जर विद्युत तारों को नहीं बदले जाने से नाराज़ थे और उन्होंने विभाग के खिलाफ धरना और नारेबाजी करते हुए मार्ग को जाम कर दिया।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में लगाए गए विद्युत तार काफी पुराने और जर्जर हो चुके हैं, जो अक्सर टूट जाते हैं। इससे घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है, और भीषण गर्मी में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, जर्जर तारों के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन विभागीय अधिकारी लगातार अनदेखी कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अधिकारियों को फोन पर सूचना देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज़ होकर नाजिम आलम, रुस्तम अली, नवाज अली, तालीम अली, मुन्ना अली समेत दर्जनों ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन कर विद्युत विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि जर्जर तारों को अविलंब बदला जाए और विद्युत आपूर्ति को नियमित किया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर