रुपये और चेन छीनने के मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दारौंदा थाना क्षेत्र के बालीडीह नहर पुल के पास हुई लूट, पिस्टल दिखाकर की गई वारदात
सिवान: दारौंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बालीडीह नहर पुल के पास लूटपाट की एक बड़ी घटना सामने आई है, जिसमें छह बदमाशों ने एक व्यक्ति से रुपये, चेन, पर्स और एटीएम कार्ड छीन लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना दो जुलाई की बताई जा रही है जब जलालपुर निवासी सुनील कुमार सिंह महाराजगंज से स्कूटी द्वारा अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बालीडीह नहर पुल के समीप दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और पिस्टल का भय दिखाकर उनसे चार हजार रुपये नकद, एक सोने की चेन, पर्स और एटीएम कार्ड छीन लिया।
पीड़ित सुनील कुमार सिंह ने घटना के बाद दारौंदा थाना में आवेदन दिया, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में सुरजी शर्मा, मुकेश शर्मा सहित छह लोगों को आरोपित किया गया है।
दारौंदा पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगातार हो रही इस प्रकार की घटनाओं से लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रात के समय गश्त बढ़ाने और लुटेरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
