करंट लगने से विद्युत मिस्त्री की मौत, दूसरा घायल
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
बिजली के खंभे पर काम करते समय हादसा, सिकटियां निवासी पंकज की मौके पर ही मौत
सिवान: महाराजगंज थाना क्षेत्र के भगौछा गांव में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि दूसरा मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत मिस्त्री की पहचान सिकटियां गांव निवासी पंकज कुमार के रूप में की गई है, जबकि घायल मिस्त्री राजू कुमार राम, पिता कन्हैया राम, निवासी भगौछा बताया गया है।
घटना उस समय हुई जब किसी ग्रामीण ने बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना पर राजू कुमार राम को काम के लिए बुलाया था। राजू अपने साथ दो अन्य लोगों को लेकर गांव पहुंचा। विद्युत पोल से आपूर्ति बहाल करने के क्रम में पंकज कुमार बिना शटडाउन लिए खंभे पर चढ़ गया और काम करने लगा। इसी दौरान तेज करंट की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास खड़े राजू कुमार राम को भी झटका लग गया, जिससे वह घायल हो गया।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पंकज कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल राजू कुमार राम का इलाज परिजन एक निजी अस्पताल में करवा रहे हैं।
सूचना मिलते ही दारौंदा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया।
पंकज कुमार की असामयिक मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव के लोग मृतक के घर पहुंचकर परिवार को ढाढ़स बंधा रहे हैं।
यह हादसा न केवल लापरवाही का परिणाम है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली मरम्मत कार्यों में सुरक्षा उपायों की घोर अनदेखी को भी उजागर करता है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि बिजली के काम में संलिप्त कर्मियों के लिए सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू किया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।
