Explore

Search

July 10, 2025 3:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिसवन : लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ता सम्मेलन में ‘नव संकल्प महासभा’ की तैयारी तेज

लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ता सम्मेलन में ‘नव संकल्प महासभा’ की तैयारी तेज
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

ग्यासपुर में जुटे कार्यकर्ता, छह जुलाई को छपरा चलने का आह्वान

सिवान: सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर गांव में शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी छह जुलाई को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में होने वाली ‘नव संकल्प महासभा’ की तैयारी को लेकर व्यापक चर्चा हुई। सम्मेलन में वक्ताओं ने लोगों से भारी संख्या में छपरा पहुंचने की अपील की ताकि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जा सके।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोजपा के जमुई सांसद अरुण भारती एवं खगड़िया सांसद व बिहार चुनाव सह प्रभारी राजेश वर्मा थे। ग्यासपुर पहुंचने पर दोनों सांसदों का जोरदार स्वागत अयूब खान व रईस खान के नेतृत्व में हजारों समर्थकों द्वारा किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि छह जुलाई को छपरा में आयोजित ‘नव संकल्प महासभा’ में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान स्वयं उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान की प्राथमिकता सिर्फ बिहार और बिहार के लोग हैं। वे जातिवादी राजनीति से ऊपर उठकर राज्य की अस्मिता, युवाओं के भविष्य और विकास के एजेंडे को लेकर संघर्षरत हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों ‘बिहार संकल्प यात्रा’ पर हैं, और मोकामा टाल, शाहाबाद, राजगीर, नालंदा होते हुए छह जुलाई को छपरा पहुंचेंगे, जहां वे महासभा को संबोधित करेंगे।

जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि छपरा और सिवान की धरती ऐतिहासिक है, जहां से डॉ. राजेंद्र प्रसाद और मौलाना मजहरुल हक जैसे महापुरुषों ने देश को दिशा दी। उन्होंने कहा कि यह धरती फिर एक बार बदलाव की गवाही देने जा रही है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और आम लोगों से अपील की कि वे छह जुलाई को छपरा चलकर चिराग पासवान के विचारों को सुनें और समर्थन दें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संजय सिंह ने बताया कि जिलेभर से लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ता महासभा में शामिल होंगे। मौके पर सैफ खान, जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, प्रमोद सिंह, प्रेम पांडेय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर