छपरा-आनंद विहार टर्मिनस के बीच चलेगी विशेष ट्रेन
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे का विशेष इंतज़ाम, जुलाई में दो फेरों में चलेगी अनारक्षित गाड़ी
सिवान: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने छपरा और आनंद विहार टर्मिनस के बीच एक विशेष अनारक्षित ट्रेन के संचालन की घोषणा की है। यह गाड़ी दो फेरों में चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 05317/05318 के रूप में यह ट्रेन पांच और 12 जुलाई (शनिवार) को छपरा से तथा छह और 13 जुलाई (रविवार) को आनंद विहार टर्मिनस से चलाई जाएगी।
वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 05317 छपरा से शाम 7:45 बजे प्रस्थान करेगी। यह सिवान में रात 9:05 बजे, देवरिया सदर में 10:10 बजे, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, सीतापुर सिटी, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन दोपहर 12:30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05318 छह और 13 जुलाई को दोपहर 3:00 बजे आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। यह मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर और सिवान होते हुए सुबह 8:30 बजे सिवान जंक्शन से छूटकर सुबह 10:00 बजे छपरा पहुंचेगी।
इस विशेष गाड़ी में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। इनमें 01 एलएसएलआरडी (गार्ड कोच), 20 साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच, तथा 01 जनरेटर सह लगेज यान शामिल है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपने स्टेशनों पर समय की पुष्टि अवश्य करें और निर्धारित नियमों का पालन करें।
