गोरेयाकोठी में स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया न्यायालय
सिवान: गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र में शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 227ए पर सिसई छठ घाट के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 38 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की। वाहन में सवार दो तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि जैसे ही गुप्त सूचना मिली, पुलिस बलों के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो को चारों ओर से घेर लिया गया। तलाशी के दौरान वाहन से शराब बरामद हुई, जिसके बाद मौके पर मौजूद दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान असांव थाना क्षेत्र के पिपरहियां निवासी विक्की कुमार और बिकऊर निवासी कैप्टन बैठा के रूप में हुई है।
पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में शराब के अवैध धंधे को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हाल के दिनों में इसी थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय से दो वाहनों और दो तस्करों के साथ भी शराब बरामद की गई थी।
स्थानीय पुलिस की लगातार सक्रियता से शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि अवैध शराब कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
