19 किलोग्राम गांजा के साथ दो गिरफ्तार
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सैदपुरा गांव में छापेमारी के दौरान बरामद हुआ गांजा, दोनों आरोपित न्यायिक हिरासत में भेजे गए
सिवान: गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव में गुरुवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 किलो से अधिक गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि गांव में कुछ लोग गांजे की अवैध बिक्री में संलिप्त हैं। इसी आधार पर थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई।
छापेमारी दीपक तिवारी के घर में की गई, जहां से 19 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके साथ ही पुलिस को एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन भी मिली, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि गांजे का पैकेजिंग व बिक्री का काम वहीं किया जा रहा था।
पुलिस ने मौके से दीपक तिवारी और शारदा तिवारी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद दोनों को शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में नशाखोरी और अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है।
