Explore

Search

July 16, 2025 9:01 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भगवानपुर : सिवान में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, तीन की हत्या, दो घायल

सिवान में वर्चस्व को ले दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, तीन की हत्या, दो घायल

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सिवान : सिवान के भगवानपुर प्रखंड के मलमलिया में शुक्रवार की संध्या साढ़े पांच बजे के करीब दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष में एक पक्ष के तीन लोगों बदमाशों ने धारदार हथियार से एक पक्ष के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। तीनों शव मलमलिया रेलवे ओवर ब्रिज और सिवान-मशरख मुख्य पथ पर कुछ दूरी पर तक पड़े रहे।

आक्रोशित भीड़ ने घटनास्थल पर मौजूद एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। वहीं मलमिलया चौक पर अगजनी कर सिवान-छपरा और सिवान-मशरख मुख्य पथ आवागमन बंद कर दिया। घटना के बाद मलमलिया बाजार भी बंद हो गया। मृतकों की पहचान मुन्ना सिंह, कन्हैया सिंह, रोहित कुमार के रूप में हुई। मृत तीनों पट्टीदारी में भाई थे। घायलों में क्रमशः करण कुमार और रोशन कुमार हैं, घायल करण का पैर टूट गया था।

घायलों को किसी तरह से स्वजनों ने बसंतपुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने रोशन को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस बल को लोगों ने खदेड़ दिया। थोड़ी देर बाद एसपी मनोज तिवारी,महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पहुंच स्थिति का जायजा लिया। सूचना प्रेषण तक शव को पुलिस कब्जे में नहीं ले सकी थी और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी थी। बता दें कि कन्हैया सिंह ने एक दिन पूर्व ही भगवानुपर थाना में आवेदन देकर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी कराई थी।

सदर अस्पताल में इलाजरत रोशन कुमार के दादा भरत सिंह ने बताया कि मेरा पोता शुक्रवार की संध्या कुछ सामान लाने मलमलिया बाजार गया था। जहां कुछ अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद विवाद बढ़ गया। उन्होंने बताया कि कन्हैया सिंह ने गुरुवार की संध्या भगवानपुर थाना में एक पक्ष के सात लोगों के खिलाफ सिर पर हथियार सटा कर मारपीट करने और घटना का वीडियो बनाकर प्रसारित करने का आरोप लगा प्राथमिकी कराई थी। प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया था कि वह गुरुवार की संध्या अपने घर से मलमिलया बाजार में खाद लाने के लिए निकले थे। मलमलिया राजकीय मध्य विद्यालय के पास पहुंचे तो पहले से घात लगाए शत्रुघ्न सिंह, सूरज कुमार, किशन सिंह, दीपक सिंह रूपेश सिंह , पवन सिंह सहित कुछ अन्य लोगों ने उन्हें घेर लिया । एक युवक ने हथियार लाकर उनके सिर पर रख दिया और अन्य लोग उन्हें मारपीट कर घायल कर दिए। इसके बाद सभी आरोपित उन्हें अपने घर लेकर गए और वहां डराने धमकाने का वीडियो बनाया। इस घटना के बाद कन्हैया सिंह ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी कराई थी कि इसी बीच दूसरे पक्ष के आरोपित लोग शुक्रवार की संध्या अज्ञात बदमाशों को लेकर गांव में पहुंचे और मारपीट करने लगे। इस दौरान बदमाशों ने धारदार हथियार से तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी। बता दें कि उप मुखिया शत्रुघ्न सिंह और कन्हैया सिंह के परिवार के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था इसको लेकर शुक्रवार की शाम उक्त घटना हुई है।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर