दस दिनों से महादेवा रोड पर पसरा गीला कचरा बना संकट
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सड़क पर जमा कचरे से राहगीरों को हो रही भारी परेशानी, बारिश में और बिगड़ी हालात
सिवान: शहर के महादेवा रोड पर मुख्य सड़क किनारे पिछले दस दिनों से जमा गीला कचरा स्थानीय निवासियों और राहगीरों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। बताया जा रहा है कि नाले के निर्माण के दौरान निकाले गए गंदगी को साफ करने के बाद उसे वहीं सड़क पर छोड़ दिया गया, जिसे अब तक नगर परिषद द्वारा नहीं उठाया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह कचरा बेतरतीब ढंग से पूरे रास्ते में फैला हुआ है, जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी वृद्धों, बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों को हो रही है, जिन्हें फिसलन की वजह से जोखिम उठाना पड़ रहा है।
वर्तमान में मानसून का मौसम चल रहा है और हाल की बारिशों के कारण यह गीला कचरा बारिश के पानी के साथ बहकर आसपास की गलियों और घरों के सामने तक फैल गया है। इससे न सिर्फ तीव्र दुर्गंध उठ रही है, बल्कि डेंगू, मलेरिया और जलजनित रोगों का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है।
स्वास्थ्य पर सीधा असर
स्थानीय निवासियों का कहना है कि वह इस गंदगी और अस्वच्छ माहौल में रहने को मजबूर हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य और जीवन स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कई लोग लगातार बीमारियों की शिकायत कर रहे हैं, वहीं बच्चों का बाहर खेलना भी असंभव हो गया है।
लोगों ने नगर परिषद और जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस गीले कचरे को हटाकर इलाके को साफ-सुथरा बनाया जाए, ताकि उन्हें इस नारकीय स्थिति से राहत मिल सके।
