Explore

Search

July 10, 2025 4:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : छह जुलाई को दिन के दो बजे से रात्रि 11 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

छह जुलाई को दिन के दो बजे से रात्रि 11 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बंद
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

मुहर्रम जुलूस को लेकर सिवान के कई हिस्सों में सुरक्षा कारणों से विद्युत आपूर्ति बंद करने का फैसला, विशेष टीम गठित

सिवान: मुहर्रम जुलूस के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बिजली विभाग ने एहतियाती कदम उठाते हुए विद्युत आपूर्ति बंद करने की घोषणा की है। इसके तहत पांच जुलाई (शनिवार) की रात 12 बजे से छह जुलाई (रविवार) सुबह छह बजे तक और छह जुलाई को दिन के दो बजे से रात्रि 11 बजे तक बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी।

इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले ताजिया जुलूस के दौरान किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए बिजली आपूर्ति बंद रखना आवश्यक है।

बिजली विभाग द्वारा जुलूस के समय विशेष सतर्कता बरतने के लिए कनीय अभियंता के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो मौके पर स्थिति पर नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि जैसे ही जुलूस समाप्त होगा, तारों की स्थिति की जांच कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।


छपरा-आनंद विहार टर्मिनस के बीच चलेगी विशेष ट्रेन
5, 6, 12 और 13 जुलाई को दो फेरे में चलेगी विशेष अनारक्षित गाड़ी

सिवान: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छपरा और आनंद विहार टर्मिनस के बीच विशेष अनारक्षित गाड़ी के दो फेरे संचालित करने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी पांच एवं 12 जुलाई (शनिवार) को छपरा से और छह एवं 13 जुलाई (रविवार) को आनंद विहार टर्मिनस से चलेगी।

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 05317 छपरा से रात्रि 7:45 बजे प्रस्थान करेगी, जो सिवान में रात 9:05 बजे, देवरिया सदर में 10:10 बजे, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली होते हुए मुरादाबाद के रास्ते अगले दिन 12:30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 05318 आनंद विहार टर्मिनस से 6 एवं 13 जुलाई को दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान करेगी, जो मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर होते हुए सिवान में सुबह 8:30 बजे और छपरा में 10:00 बजे पहुंचेगी।

इस विशेष गाड़ी में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 01 एलएसएलआरडी, 20 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच और 01 जनरेटर सह लगेज यान शामिल हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व समय की पुष्टि अवश्य कर लें।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर