Explore

Search

July 10, 2025 3:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

हुसैनगंज : दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, पति समेत सात पर केस दर्ज

दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, पति समेत सात पर केस दर्ज
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

2022 में हुई थी शादी, ₹5 लाख, बाइक और सोने की चेन की मांग कर रहे थे ससुराल वाले

हुसैनगंज (सिवान) : थाना क्षेत्र के बड़रम गांव की निवासी राधा कुमारी ने अपने पति समेत ससुराल के सात लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कराया है।

राधा कुमारी ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2022 में गुठनी थाना क्षेत्र के बेलौर निवासी मनु यादव (पुत्र घूरा यादव) से हुई थी। शादी के कुछ महीनों तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन छह महीने बाद ही ससुराल वालों ने ₹5 लाख नगद, बाइक और सोने की चेन की मांग करनी शुरू कर दी।

मायके की असमर्थता पर शुरू हुआ उत्पीड़न
राधा कुमारी ने कहा कि जब उसने अपने मायके वालों की आर्थिक स्थिति के बारे में बताया और दहेज देने में असमर्थता जताई, तो उसके पति मनु यादव सहित ससुर घूरा यादव, भसुर विनोद यादव, सास विद्यावती देवी, गोतनी पूनम देवी, देवर पिंटू यादव और श्रीकांत यादव उसे प्रताड़ित करने लगे।

भाई ने की थी पंचायत, फिर भी नहीं रुकी प्रताड़ना
राधा ने बताया कि प्रताड़ना की जानकारी जब उसने अपने मायके वालों को दी, तो उसका भाई पहुंचकर पंचायत कराकर मामला शांत कराने की कोशिश की। लेकिन 27 जून की रात एक बार फिर उसे बुरी तरह मारा-पीटा गया और घर से निकाल दिया गया।

थाने में हुई प्राथमिकी दर्ज, जांच जारी
इस संबंध में हुसैनगंज थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर सभी सात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर