विवादस्पद वीडियो वायरल कर सांप्रदायिक तनाव फैलाने के प्रयास में युवक गिरफ्तार
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
गुठनी पुलिस ने किया त्वरित एक्शन, मुहर्रम को लेकर वायरल वीडियो पर हुई कार्रवाई
सिवान (गुठनी) : गुठनी थाना की पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को इंटरनेट मीडिया पर विवादित वीडियो प्रसारित कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ निवासी कन्हैया प्रसाद के पुत्र विशाल कुमार जायसवाल के रूप में की गई है।
मुहर्रम के अवसर पर फैलाई गई थी उत्तेजक सामग्री
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक ने मुहर्रम के मौके पर इंटरनेट मीडिया पर एक ऐसा वीडियो प्रसारित किया था, जिससे दूसरे समुदाय की भावना को ठेस पहुंचती थी और दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती थी।
पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
साइबर निगरानी के चलते हुई कार्रवाई
पुलिस सूत्रों ने बताया कि साइबर सेल की सतर्कता के चलते वीडियो पर नजर पड़ी, जिसके बाद थाना स्तर पर कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि धार्मिक अवसरों पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ गतिविधि या पोस्ट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शांति भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि जिले में अमन और शांति कायम रहे।
