Explore

Search

July 12, 2025 9:14 am

लेटेस्ट न्यूज़

गुठनी : पेड़ की डाली गिरने से मजदूर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रख किया सड़क जाम

पेड़ की डाली गिरने से मजदूर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रख किया सड़क जाम
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

गुठनी के टेकनिया गांव में हुई दर्दनाक घटना, ठेकेदार की लापरवाही पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

गुठनी (सिवान) : थाना क्षेत्र के टेकनिया गांव में मंगलवार को पेड़ की कटाई के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद ठेकेदार की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने शव को रामजानकी मुख्य मार्ग पर रखकर घंटों जाम कर दिया।

मृतक की पहचान किशोर राम के रूप में हुई
जानकारी के अनुसार, मृतक किशोर राम (42 वर्ष) टेकनिया गांव में लकड़ी कारोबारी बबलू खां के लिए सी बबूल का पेड़ काट रहा था। वह पड़री गांव निवासी झिंगन राम का पुत्र था।

पेड़ की डाली गिरने से हुई दर्दनाक मौत
पेड़ काटने के दौरान अचानक एक भारी डाली किशोर के सिर पर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य मजदूरों ने तुरंत ठेकेदार बबलू खां को फोन किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और कुछ देर बाद उनका मोबाइल बंद हो गया।

समय पर इलाज न मिलने से गई जान
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मजदूरों ने घायल किशोर को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शव रखकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
किशोर की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने शव को टेकनिया कुटी के पास रामजानकी मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया और ठेकेदार की गिरफ्तारी तथा स्वजन को उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे।

प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर संभाला हालात
सूचना मिलते ही गुठनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पड़री मुखिया ललन सिंह, विसवार मुखिया प्रतिनिधि गजराज राम और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया।

हालांकि ग्रामीण ठेकेदार की लापरवाही से गुस्से में थे और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर