87 साल पुराने बैनामा की जमीन पर माले ने किया कब्जे का प्रयास, झोपड़ी डालकर गाड़ा पार्टी का झंडा
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
नौतन के ठाकुर के रामपुर में भूमि विवाद ने पकड़ा तूल, जमीन मालिक ने दी पुलिस को शिकायत
नौतन (सिवान) : थाना क्षेत्र के ठाकुर के रामपुर गांव में मंगलवार को उस समय तनाव फैल गया जब भाकपा माले के समर्थकों ने एक विवादित भूमि पर झोपड़ी रखकर पार्टी का लाल झंडा गाड़ दिया। आरोप है कि उन्होंने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और विरोध करने पर धमकी भी दी।
1938 में हुआ था बैनामा, तभी से है दखल में
गांव के निवासी सुनील मिश्र ने बताया कि उनके पास यह जमीन 21 मार्च 1938 को मुस्मात दुलरी (पति बिजली पासी) से बैनामा के माध्यम से प्राप्त हुई थी। उन्होंने बताया कि जमीन 6 कट्ठा 4 धुर है और वे लंबे समय से इस पर खेती कर रहे हैं। वर्तमान में उक्त जमीन पर मक्का की फसल लगी हुई है।
सुबह 5 बजे हुई जबरन घुसपैठ की कोशिश
शिकायत के अनुसार, 1 जुलाई 2025 की सुबह करीब 5 बजे दर्जनों माले समर्थक लाठी-डंडा, झंडा और अन्य घातक हथियारों के साथ पहुंचे और बांस-खंभा गाड़कर फूस की पलानी रख दी। उन्होंने झोपड़ी में महिलाओं को बैठा दिया और जमीन को पार्टी के कब्जे में लेने का प्रयास किया।
5 लाख की रंगदारी और धमकी का आरोप
सुनील मिश्र ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने विरोध किया तो माले समर्थकों ने उन्हें गाली दी, 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और जमीन रजिस्ट्री करने का दबाव डाला। विरोध करने पर फर्जी केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पुलिस पहुंचते ही भाग निकले माले समर्थक
घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग निकले। घटना को लेकर गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
प्रशासन को दी गई सूचना
पीड़ित ने इस संबंध में नौतन थाने के अलावा एसपी, एसडीपीओ मैरवा, पुलिस निरीक्षक मैरवा, अंचलाधिकारी नौतन एवं जिला पदाधिकारी सीवान को आवेदन भेजकर अवैध अतिक्रमण हटाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष बोले – जांच की जा रही है
इस मामले में नौतन थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।
