सीवान में ‘सर सैय्यद विजन 50’ की स्थापना, नामांकन प्रक्रिया शुरू
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
केवल ₹50 मासिक शुल्क में मिलेगी नीट और जेईई की उच्चस्तरीय कोचिंग, डॉ. शाहनवाज आलम ने किया शुभारंभ
सीवान : शहर के आनंद नगर स्थित यूनिटी कैंपस में ‘सर सैय्यद विजन 50’ कोचिंग संस्थान की स्थापना कर दी गई है। रविवार को इसका विधिवत शुभारंभ यूनिटी एंड पीस फाउंडेशन के प्रेसिडेंट डॉ. शाहनवाज आलम ने किया। साथ ही संस्थान में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
डॉ. शाहनवाज ने बताया कि यह संस्थान उन मेधावी छात्रों के लिए शुरू किया गया है जो नीट (NEET) और जेईई (JEE) जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन संसाधनों की कमी के कारण वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा,
“समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है। अब समय है कि हम सामाजिक सरोकार निभाएं और स्थानीय मेधावी छात्रों को उनके घर के पास ही उच्च स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराएं।”
केवल ₹50 में मिलेगी जेईई और नीट की तैयारी
इस संस्थान की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां छात्रों को मात्र ₹50 प्रति माह की नाममात्र की फीस पर मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। डॉ. शाहनवाज ने कहा कि यह संस्थान धर्म, जाति और वर्ग से ऊपर उठकर प्रतिभा को पहचान देगा और उसे संवारने का कार्य करेगा।
बड़े शहरों की तरह, अब सीवान में भी मिलेगा श्रेष्ठ मार्गदर्शन
कार्यक्रम में असम से आए फैकल्टी सदस्य जिया उर रहमान ने कहा,
“मैं पिछले 15 वर्षों से मेडिकल के छात्रों को गाइड कर रहा हूं। सीवान मेरा गृह नगर है और मैं चाहता हूं कि यहां के छात्र भी बड़े शहरों की तरह नीट और जेईई में शानदार प्रदर्शन करें। यह संस्थान उनके सपनों को उड़ान देगा।”
उद्घाटन समारोह में जुटे शहर के कई प्रतिष्ठित लोग
शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर कई प्रबुद्ध जन एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
ई. आमिर अहमद, डॉ. हमजा, डॉ. रबाब फातिमा, यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक शेख अबरार अहमद, प्राचार्य हामिद अली, नाजिर कलीम, वसीम अहमद, अफरोज आलम, योगेंद्र कुमार, जयतुल निशा, शेख शहाबुद्दीन आदि।
स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की यह पहल सीवान के छात्रों के लिए एक आशा की नई किरण है, जिससे उन्हें बिना शहर छोड़े नीट और जेईई जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने का अवसर मिलेगा।
