बड़हरिया में 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से टेंपो चालक की मौत, सड़क जाम
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
भोला शाह के पुत्र सोमारी साह की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
सिवान (बड़हरिया) : थाना क्षेत्र के समीप गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से एक टेंपो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी भोला शाह के 30 वर्षीय पुत्र सोमारी साह के रूप में हुई है।
टेंपो स्टार्ट करते ही हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमारी साह रोज की तरह सुबह अपने टेंपो से भाड़ा उठाने जा रहा था। जैसे ही उसने गाड़ी स्टार्ट की, अचानक ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्ट की विद्युत तार टूटकर गिर पड़ी और वह उसकी चपेट में आ गया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों का सड़क जाम
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बरौली-बड़हरिया मुख्य मार्ग को एक घंटे तक जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार बड़हरिया बिजली विभाग के जेई विवेक कुमार, संवेदक अनूप कुमार और पवन कुमार पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला
सूचना मिलते ही बड़हरिया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, सरफराज अहमद, अभिषेक कुमार, जैनेंद्र मंडल और अशोक गहलोत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेजा।
ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
गांव के मनोज कुमार, सुशील कुमार, शंकर कुमार, शंभू कुमार, मोहन कुमार, श्याम कुमार, बिट्टू कुमार, केवल राम, जानकी शर्मा समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने संवेदकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बड़हरिया क्षेत्र में बिजली विभाग की हालत बेहद खराब है।
उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर ग्रामीणों से 2000-2000 रुपये वसूले जा रहे हैं और पूरे बड़हरिया मुख्यालय में जर्जर तार झूल रहे हैं। इन्हीं लूज तारों की वजह से सोमारी की जान गई है।
ग्रामीणों की प्रशासन से मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि जेई विवेक कुमार, संवेदक अनूप कुमार और पवन कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही इनकी जगह किसी जिम्मेदार कर्मचारी की तैनाती की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
बिजली विभाग पर भी नाराजगी
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि बिजली विभाग के जेई का फोन घटना के बाद कई बार करने पर भी नहीं उठाया गया। इससे लोगों में गहरा असंतोष है।
