तीन नाबालिग बच्चों के अपहरण मामले में दो नामजद, प्राथमिकी दर्ज
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
स्कूल से गायब हुए तीनों भाई-बहन, दादा ने जताई ननिहाल पक्ष पर संलिप्तता की आशंका
हुसैनगंज (सिवान) : थाना क्षेत्र के जमालहाता स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहे तीन नाबालिग भाई-बहनों के कथित अपहरण का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर बच्चों के दादा ने दो नामजद समेत अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एमएच नगर के तेलकथू निवासी राघव यादव ने चैनपुर थाना में आंसड़ निवासी पिंटू यादव, मीरा कुमारी तथा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
छह महीने पूर्व हुई मां की मौत, ननिहाल पर दबाव बनाने का आरोप
दर्ज प्राथमिकी में राघव यादव ने बताया है कि छह माह पूर्व उनकी पतोहू (बच्चों की मां) की मृत्यु हो गई थी। तभी से बच्चों को अपने पास रखने के लिए ननिहाल पक्ष के लोग दबाव बना रहे थे।
30 जून को स्कूल से बच्चों का हुआ ‘अपहरण’
घटना 30 जून की है, जब अर्चना कुमारी, पीयूष कुमार एवं आयुष कुमार नामक तीनों बच्चे जमालहाता के एक निजी विद्यालय में पढ़ने गए थे। भोजनावकाश के दौरान स्कूल के स्टाफ ने परिजनों को सूचना दी कि बच्चे अपने बैग छोड़कर कहीं चले गए हैं।
जब राघव यादव विद्यालय पहुंचे तो पता चला कि एक ऑटो में कुछ लोग आए थे और तीनों बच्चों को लेकर चले गए।
ननिहाल पक्ष पर पूर्ण आशंका
राघव यादव ने कहा कि उन्हें पूर्ण आशंका है कि यह घटना ननिहाल के लोगों द्वारा रची गई साजिश है। उन्होंने बच्चों को अपने पास रखने की मंशा पहले भी कई बार जताई थी।
पुलिस कर रही जांच
थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
