बसंतपुर में जाली नोट के साथ एक गिरफ्तार, पूछताछ जारी
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
ग्रामीणों की सतर्कता से पुलिस ने दबोचा संदिग्ध, नकली नोट छापने वाले गिरोह से जुड़े होने की आशंका
सिवान, बसंतपुर: बसंतपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में बुधवार को एक संदिग्ध व्यक्ति को जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया। स्थानीय ग्रामीणों की सतर्कता और त्वरित सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को धर दबोचा। गिरफ्तार युवक के पास से 500-500 रुपये के दो नकली नोट बरामद किए गए हैं।
बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से फिलहाल गहन पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है, इसलिए पूरी जानकारी देना जल्दबाजी होगी, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह मामला नकली नोटों के गिरोह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार युवक नकली नोट छापने और उन्हें बाजार में खपाने वाले गिरोह से जुड़ा हो सकता है। इस गिरोह में उसके अलावा चार अन्य सदस्य भी शामिल बताए जा रहे हैं, जो फिलहाल फरार हैं। पुलिस उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
गौरतलब है कि बसंतपुर और गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्रों में पूर्व में भी जाली नोटों की बरामदगी हुई है। कई मामलों में लाखों रुपये के नकली नोट पकड़े गए थे। ऐसे में यह आशंका गहराई है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय हो सकता है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी और खुफिया पहलुओं से भी जांच शुरू कर दी है। संदिग्ध से पूछताछ के आधार पर जल्द ही बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।
स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद चिंता का माहौल है, वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल थाने को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
