Explore

Search

July 10, 2025 4:24 am

लेटेस्ट न्यूज़

मैरवा : सिवान जिला सीनियर पुरुष हैंडबॉल टीम राज्य चैंपियनशिप खेलने बेगूसराय रवाना

सिवान जिला सीनियर पुरुष हैंडबॉल टीम राज्य चैंपियनशिप खेलने बेगूसराय रवाना
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

4 से 6 जुलाई तक चलने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी सिवान की टीम, खिलाड़ियों को मिली शुभकामनाएं

मैरवा: सिवान जिला सीनियर पुरुष हैंडबॉल टीम बिहार राज्य सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए गुरुवार को बेगूसराय के लिए रवाना हो गई। यह प्रतियोगिता हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में 4 जुलाई से 6 जुलाई 2025 तक आयोजित की जा रही है।

सिवान टीम का गठन हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ सिवान द्वारा किया गया है। एसोसिएशन की सचिव सलमा खातून ने बताया कि टीम का चयन रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के खेल मैदान पर आयोजित चयन ट्रायल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया।

टीम के कप्तान अजय कुमार और उपकप्तान आदित्य कुमार बनाए गए हैं। इनके अलावा टीम में अमृत कुमार गुप्ता, नीरज कुमार, प्रवीण कुमार, अभिषेक कुमार, कौशिक कुमार, मनोज कुमार, प्रियांशु कुमार, प्रियांशु कुमार यादव, करण कुमार और संस्कार कुमार शामिल हैं। टीम के कोच की जिम्मेदारी विवेक कुमार सिंह को दी गई है।

टीम के रवाना होने के पूर्व खिलाड़ियों को कई गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दीं। हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ सिवान के अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय, आईएमए सिवान के अध्यक्ष डॉ. शशि भूषण सिंहा, सचिव डॉ. शरद चौधरी, डॉ. रीता सिंहा, डॉ. संगीता चौधरी, डॉ. राम इकबाल प्रसाद गुप्ता, डॉ. रामजी चौधरी, डॉ. राजन कल्याण सिंह, डॉ. आर. एन. ओझा, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू कुमारी, आरएलबीएसए फाउंडेशन के निदेशक राजीव लोचन मिश्रा और सार्थक भारद्वाज ने टीम को जीत के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन, एकता और समर्पण के साथ खेलने की सलाह दी और उम्मीद जताई कि सिवान की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और जिले का नाम रोशन करेगी।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर