आंदर : विद्यालय में ‘टीचर ऑफ मंथ’ का हुआ चुनाव
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
रकौली स्थित संकुल संसाधन केंद्र में शिक्षकों का सम्मान, छात्रा वैष्णवी की टीएलएम प्रदर्शनी भी बनी आकर्षण का केंद्र
सिवान : आंदर प्रखंड के रकौली स्थित उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय सह संकुल संसाधन केंद्र में बुधवार को प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार सिंह के नेतृत्व में ‘टीचर ऑफ मंथ’ का चयन किया गया। विद्यालय में शिक्षकों के उत्कृष्ट योगदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर माह यह चुनाव आयोजित किया जाता है।
इस बार जुलाई माह के लिए उच्च विद्यालय स्तर पर शिक्षक राकेश कुमार पांडेय और संध्या कुमारी तथा मध्य विद्यालय स्तर पर श्रुति राय और मनोज कुमार सिंह को ‘टीचर ऑफ मंथ’ घोषित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक धर्मवीर सिंह, मो. अबू सालेह, प्रीति कुमारी, संजीव कुमार, बलवीर चौहान समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान एक विशेष उपलब्धि छात्रा वैष्णवी कुमारी की भी रही, जिसने टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) के तहत तैयार की गई प्रदर्शनी से सभी को प्रभावित किया। प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा छह की छात्रा वैष्णवी ने शिक्षक के मार्गदर्शन में जो प्रदर्शनी बनाई है, वह अत्यंत रचनात्मक एवं शिक्षाप्रद है और विद्यालय में चर्चा का विषय बनी हुई है।
