दुकान से शराब बरामद, तस्कर फरार
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
शिवधारी मोड़ स्थित दुकान से 502 लीटर शराब जब्त, संजीत कुमार व डब्लू सिंह की तलाश जारी
सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के शिवधारी मोड़ पर उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दुकान से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। छापेमारी के दौरान तस्कर मौके से फरार हो गए।
उत्पाद इंस्पेक्टर गणेश चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने शिवधारी मोड़ स्थित एक दुकान पर छापा मारा। वहां से कुल 502 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।
मौके से शराब तस्कर संजीत कुमार व डब्लू सिंह फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। विभाग ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
