ट्रेन से शराब के साथ एक गिरफ्तार
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
गोरखपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन के शौचालय में छुपाकर लाई जा रही थी 310 बोतल शराब, आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई
सिवान : गोरखपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन से आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को सिवान जंक्शन पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सियाड़ी गांव निवासी सोल्जर यादव के रूप में हुई है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि गाड़ी संख्या 55042 गोरखपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंचने के बाद सुरक्षा जांच की जा रही थी। इसी दौरान टीम को पीछे से तीसरे जनरल कोच के शौचालय को एक युवक द्वारा अंदर से बंद किए जाने की जानकारी मिली। संदेह होने पर दरवाजा खुलवाया गया, तो शौचालय के अंदर चार प्लास्टिक के बोरे बरामद हुए।
जांच करने पर बोरे में कुल 310 बोतल देशी शराब पाई गई, जिसे गैरकानूनी तरीके से ले जाया जा रहा था। पूछताछ के बाद तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की कार्रवाई के लिए उसे संबंधित थाने को सौंप दिया गया है।
