सर्पदंश से 11 वर्षीय बालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
कन्हौली गांव में हुई दर्दनाक घटना, आयुष को नहीं बचा सके डॉक्टर
सिवान : एमएच नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसे में 11 वर्षीय बालक की सांप के काटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान धूपन यादव के इकलौते पुत्र आयुष कुमार यादव के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, आयुष रात में खाना खाकर अपने कमरे में सो रहा था, तभी उसे कुछ काटने का एहसास हुआ। उसने परिजनों से कहा कि उसे सांप ने काट लिया है और वह भाग गया है। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए परिजन तुरंत उसे लेकर आंदर अस्पताल पहुंचे।
हालांकि हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने उसे तुरंत सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर एमएच नगर थाने के अवर निरीक्षक गौतम कुमार दल-बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
