नीरज हत्याकांड : पुलिस ने एक अप्राथमिक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
पचरुखी हरिजन टोला में हुई थी हत्या, मुख्य आरोपी दुर्गेश अब भी फरार
सिवान : पचरुखी थाना क्षेत्र के हरिजन टोला में 23 जून की रात हुए नीरज कुमार हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शंभूनाथ राम के रूप में हुई है, जो उसी गांव का निवासी है।
थानाध्यक्ष सन्नी कुमार ने जानकारी दी कि शंभूनाथ को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त गड़ासा भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि नीरज की हत्या उसके कथित संबंधों के कारण हुई।
पुलिस के अनुसार, मृतक नीरज कुमार का आरोपी दुर्गेश की पत्नी से संपर्क था, जिससे दुर्गेश काफी नाराज रहता था। इसको लेकर दोनों में कई बार विवाद भी हो चुका था। घटना की रात नीरज मंदिर के पास सोया हुआ था। तभी शंभूनाथ राम ने उसका पैर पकड़ लिया और दुर्गेश ने गड़ासा से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
फिलहाल, मुख्य आरोपी दुर्गेश फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
