Explore

Search

July 12, 2025 9:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान: गृहरक्षकों की लंबित मांगों को लेकर आमसभा, आंदोलन की दी चेतावनी

सिवान: गृहरक्षकों की लंबित मांगों को लेकर आमसभा, आंदोलन की दी चेतावनी
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने महादेवा रोड स्थित पुरानी जेल परिसर में की बैठक, सरकार से शीघ्र समाधान की अपील

सिवान : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की ओर से रविवार को महादेवा रोड स्थित पुरानी जेल परिसर में गृहरक्षकों की समस्याओं और लंबित मांगों को लेकर एक आम सभा की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने की, जबकि संचालन संघ के सचिव रमेश कुमार सिंह ने किया। बैठक में जिलेभर से बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया और एकजुटता का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर गृहरक्षकों की वेतनमान, सेवा स्थायित्व, नियमितीकरण जैसी पुरानी लंबित मांगों पर गहन चर्चा हुई। सचिव रमेश कुमार सिंह ने सरकार से अपील की कि इन मांगों पर अविलंब सकारात्मक निर्णय लिया जाए।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल या बड़ा आंदोलन शुरू करेगा। बैठक में रणनीतिक रूप से सरकार पर दबाव बनाने और आंदोलन को व्यापक रूप देने की रूपरेखा भी तैयार की गई।

गृहरक्षकों ने बैठक के माध्यम से स्पष्ट किया कि वे अपने अधिकारों के लिए एकजुट हैं और सरकार को अब उनकी मांगों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर