Explore

Search

July 12, 2025 8:24 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान: भूमि विवाद में मारपीट, युवक गंभीर रूप से घायल, रंगदारी मांगने का भी आरोप

सिवान: भूमि विवाद में मारपीट, युवक गंभीर रूप से घायल, रंगदारी मांगने का भी आरोप
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

संघमित्रा स्कूल के पास की घटना, भू-माफियाओं पर कब्जा व मारपीट का आरोप, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

सिवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संघमित्रा स्कूल के पास शनिवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर हिंसा भड़क उठी। इस दौरान भू-माफियाओं ने जमीन पर कब्जा करने का विरोध कर रहे एक युवक को बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना में घायल व्यक्ति की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिघवल गांव निवासी ऐनुल हक उर्फ शेख बादशाह के पुत्र मोहम्मद अली शाह उर्फ भट्टू के रूप में हुई है।

घायल ने बताया कि संघमित्रा स्कूल के पास उसकी निजी भूमि है। जब वह वहां पहुंचा तो देखा कि उसी के गांव के आधा दर्जन से अधिक लोग भूमि की जबरन चारदीवारी कर रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने हथियार के कुंदे व बट से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंचे स्वजन घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।

मोहम्मद अली शाह भट्टू ने आरोप लगाया कि इसके पहले भी उन भू-माफियाओं ने उससे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर