सिवान: करसौत में गोलीबारी, दुकानदार घायल, दो लाख की संपत्ति को नुकसान
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दारौंदा थाना क्षेत्र के बोधा छपरा में तनाव, फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल
सिवान : दारौंदा थाना क्षेत्र के बोधा छपरा गांव में शनिवार की शाम एक हार्डवेयर दुकान पर हमला कर मारपीट, फायरिंग और लूटपाट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस घटना में दुकानदार दारोगा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके सिर को छूती हुई गोली निकल गई।
घायल के पुत्र बालेश्वर कुमार ने बताया कि करसौत गांव के एक व्यक्ति ने एक मजदूर के साथ पहले गाली-गलौज किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। बालेश्वर ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची।
शाम में आरोपी पुनः अपने साथियों के साथ लौटा और दुकान में तोड़फोड़ करने लगा। विरोध करने पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दारोगा सिंह घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बालेश्वर कुमार ने बताया कि हमलावरों ने दुकान से 60 हजार रुपये नकद लूट लिए और लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और लोगों में पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।
