Explore

Search

July 12, 2025 9:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान: नगर थाना के पास पांच दुकानों में लाखों की चोरी, पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर उठे सवाल

सिवान: नगर थाना के पास पांच दुकानों में लाखों की चोरी, पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर उठे सवाल
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

थाना रोड पर शहीद सराय के समीप की घटना, नकद समेत कीमती सामान ले उड़े चोर

सिवान : नगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए थाना रोड स्थित पांच दुकानों में सेंध लगाई और नकद समेत लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ले गए। आश्चर्य की बात यह रही कि घटना नगर थाना से महज सौ गज की दूरी पर शहीद सराय के समीप हुई, जिससे पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

रविवार सुबह जब स्थानीय लोग व दुकानदार पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कई दुकानों के शटर टूटे हुए हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, हालांकि देर शाम तक थाने में किसी भी दुकानदार द्वारा औपचारिक शिकायत नहीं की गई थी।

चोरों ने डाबर दवा दुकान, कपड़े की दुकान, सिलाई की दुकान और फुटवेयर की दुकान को निशाना बनाया। इन दुकानों से नकद राशि और कीमती सामान की चोरी की गई, जिसकी कुल कीमत लाखों में बताई जा रही है।

दुकानदार इस मामले में मीडिया से कुछ भी साझा करने से बचते नजर आए। इधर, लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बीच नगर थाना की सक्रियता और रात्रि गश्ती व्यवस्था को लेकर लोगों में नाराजगी है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन चोरों की गिरफ्तारी अब भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर