Explore

Search

July 16, 2025 9:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : ऑपरेशन अमानत के तहत दो यात्रियों को लौटाया गया छूटा सामान

सिवान: ऑपरेशन अमानत के तहत दो यात्रियों को लौटाया गया छूटा सामान
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

आरपीएफ की सतर्कता से दो मामलों में बरामद हुआ ट्रॉली बैग और मिक्सर, यात्रियों ने जताया आभार

सिवान : ऑपरेशन अमानत के तहत रेल पुलिस फोर्स (आरपीएफ) द्वारा दो यात्रियों के छूटे हुए सामानों को बरामद कर उन्हें सुरक्षित रूप से वापस किया गया। यह कार्रवाई रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा और भरोसे को लेकर एक मिसाल बन रही है।

पहला मामला 28 जून का है, जब गाड़ी संख्या 14673 के कोच बी-1 के बर्थ संख्या 73 पर एक ट्रॉली बैग छूट जाने की सूचना मिली। प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल परमानंद प्रसाद ने तत्परता दिखाते हुए ट्रॉली बैग को बरामद कर आरपीएफ पोस्ट पर लाया। कुछ देर बाद गया जिला निवासी राहुल कुमार पोस्ट पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में बैग को खोला गया, जिसमें पुराने कपड़े आदि सुरक्षित पाए गए। सामान की अनुमानित कीमत लगभग पांच हजार रुपये आंकी गई।

दूसरे मामले में गाड़ी संख्या 02564 के कोच एम-1 के बर्थ संख्या 63, 64 के नीचे एक पीले रंग का कार्टन छूट गया था। हेड कांस्टेबल परमानंद प्रसाद ने ट्रेन अटेंड कर उसे भी आरपीएफ पोस्ट पर लाया। कार्टन के स्वामी दरौली थाना क्षेत्र के गढ़वार निवासी विनय बाजपेई पोस्ट पर पहुंचे। कांस्टेबल नीरज कुमार पांडेय की मौजूदगी में कार्टन खोला गया, जिसमें एक मिक्सर सुरक्षित पाया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तीन हजार रुपये बताई गई।

आरपीएफ ने दोनों यात्रियों को उनके सामान सही-सलामत सुपुर्द किया। यात्रियों ने आरपीएफ की तत्परता और ईमानदारी के लिए आभार जताया।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर