Explore

Search

July 12, 2025 9:18 am

लेटेस्ट न्यूज़

दारौंदा: हार्डवेयर दुकानदार को गोली मारकर लूट, 60 हजार नकद और दुकान में तोड़फोड़

सिवान: हार्डवेयर दुकानदार को गोली मारकर लूट, 60 हजार नकद और दुकान में तोड़फोड़
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

दारौंदा के बोधा छपरा में दिनदहाड़े वारदात, घायल दुकानदार को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती

सिवान : दारौंदा थाना क्षेत्र के बोधा छपरा गांव में शनिवार शाम अपराधियों ने एक हार्डवेयर दुकानदार पर जानलेवा हमला कर 60 हजार रुपये लूट लिए और दुकान में भारी तोड़फोड़ की। इस दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति दारोगा सिंह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

घायल के पुत्र बालेश्वर कुमार ने बताया कि करसौत गांव का एक व्यक्ति शनिवार को एक मजदूर के साथ दुकान पर आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट की और शाम को गोली मारने की धमकी देकर चला गया।

बालेश्वर ने घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद शाम को वह व्यक्ति कुछ अन्य लोगों के साथ दुकान पर पहुंचा और तोड़फोड़ शुरू कर दी।

विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली बालेश्वर के पिता दारोगा सिंह के सिर को छूती हुई निकल गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को महाराजगंज पीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बालेश्वर ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने दुकान से 60 हजार रुपये नकद लूट लिए और करीब दो लाख रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर