Explore

Search

July 12, 2025 8:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

मैरवा हत्याकांड का मुख्य आरोपी श्रीकांत यादव गिरफ्तार, पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन किया बरामद

मैरवा हत्याकांड का मुख्य आरोपी श्रीकांत यादव गिरफ्तार, पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन किया बरामद
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सीवान : मैरवा थाना क्षेत्र में हुए चर्चित विशाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी श्रीकांत यादव को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी मैदनिया से की गई, जो मैरवा के फुलवरिया गांव का रहने वाला है।

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सदर-2 एसडीपीओ गौरी कुमारी ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है।

श्रीकांत यादव की गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी कामयाबी माना है, क्योंकि वह विशाल हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त था और फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उससे जुड़े अन्य अपराधों की भी जांच की जा रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर