सुशीला देवी आत्महत्या मामला: मुथूट माइक्रोफिन के तीन कर्मियों पर एफआईआर दर्ज
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
पति की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, जांच जारी
गुठनी (सिवान) : मिश्रौली गांव में कर्ज के दबाव में आत्महत्या करने वाली सुशीला देवी के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका के पति मुकेश राम ने मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड के तीन कर्मचारियों के खिलाफ थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल की बारीकी से जांच कर फोरेंसिक टीम की मदद से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का मिलान भी जांच प्रक्रिया का हिस्सा होगा।
राजनीतिक हस्तियों ने जताया शोक, न्याय का दिया भरोसा
घटना के बाद से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय विधायक सत्यदेव राम ने घटना के दिन ही पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद व न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि सुशीला देवी ने मुथूट माइक्रोफिन से लिए ऋण की किश्त जमा नहीं कर पाने और कर्मियों द्वारा अपमानित किए जाने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
