घरथवलिया हत्याकांड: डीआईजी निलेश कुमार ने किया जांच, थानाध्यक्ष को दिए सख्त निर्देश
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
घटनास्थल का किया निरीक्षण, मृतक के परिजनों से की बातचीत, मामले की गहन जांच के निर्देश
पचरुखी (सिवान) : थाना क्षेत्र के घरथवलिया गांव में 27 जून को हुए गोलीकांड में एक युवक की मौत और दो के घायल होने के मामले की जांच शनिवार को सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी निलेश कुमार ने स्वयं की। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक इरशाद उर्फ राजा के स्वजनों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली।
घटना में हरदिया निवासी तीन सगे भाइयों – इरशाद, अजमत और कैफ – को बदमाशों ने गोली मार दी थी। इसमें इरशाद की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अजमत और कैफ गंभीर रूप से घायल हैं और इलाजरत हैं।
थानाध्यक्ष को मिले निर्देश
जांच के दौरान डीआईजी ने पचरुखी थानाध्यक्ष सनी कुमार को अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और केस डायरी को साक्ष्यों के साथ मजबूत करने का निर्देश दिया। उन्होंने पूरे मामले में अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली और लापरवाही पर सख्त रुख अपनाने की चेतावनी दी।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
इस मौके पर सिवान एसपी मनोज कुमार तिवारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।
