Explore

Search

July 12, 2025 9:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान आरपीएफ पोस्ट के नए प्रभारी बने सुभाष चंद्र यादव

सिवान आरपीएफ पोस्ट के नए प्रभारी बने सुभाष चंद्र यादव
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

इज्जतनगर से स्थानांतरित होकर सिवान पहुंचे निरीक्षक, अधिकारियों संग की पहली बैठक

सिवान : जंक्शन स्थित रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट पर शनिवार को नए निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर आरपीएफ के उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में अधिकारियों और जवानों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

कार्यभार संभालने के बाद सुभाष चंद्र यादव ने आरपीएफ पोस्ट पर अधिकारियों के साथ बैठक की और विधि-व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही रेलवे परिसर की सुरक्षा को लेकर आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की गई।

सुभाष चंद्र यादव इससे पूर्व इज्जतनगर में अपराध आसूचना शाखा में निरीक्षक के पद पर तैनात थे। अब वे सिवान जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे।

उल्लेखनीय है कि पूर्व निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा को पदोन्नति देकर रक्सौल में सहायक सुरक्षा आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर