गोरेयाकोठी में हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी की बाइक, पिस्टल और गोली बरामद
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
रात में वाहन जांच अभियान के दौरान दबोचे गए आरोपी, पहले भी रह चुके हैं हिरासत में
गोरेयाकोठी (सिवान) : थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार की रात सक्रियता दिखाते हुए हथियार और चोरी की बाइक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सावना बघौत बाबा स्थान के समीप की गई, जहां गोरेयाकोठी-सिकटिया मार्ग पर वाहन जांच के दौरान दोनों बदमाशों को पकड़ा गया।
थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया था। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने दोनों को मौके पर ही दबोच लिया।
तलाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्टल, एक कट्टा और तीन जिंदा गोली बरामद हुई। जब बाइक के कागजात मांगे गए तो दोनों युवक कोई वैध कागज नहीं दिखा सके।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
गिरफ्तार युवकों की पहचान गोरेयाकोठी निवासी अरविंद कुमार और जामो बाजार थाना क्षेत्र के बरहोगा यदु बढ़ई टोला निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों को पूर्व में भी बगल के कई थानों की पुलिस ने हिरासत में लिया था।
पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच में जुट गई है।
