Explore

Search

July 12, 2025 9:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

गुठनी में कर्ज के दबाव में महिला ने की आत्महत्या, फाइनेंस कर्मियों पर उत्पीड़न का आरोप

गुठनी में कर्ज के दबाव में महिला ने की आत्महत्या, फाइनेंस कर्मियों पर उत्पीड़न का आरोप
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

किस्त नहीं चुकाने पर अपमान से आहत हुई महिला, पंखे से लटककर दी जान

गुठनी (सिवान) : थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव में शनिवार को एक 32 वर्षीय महिला सुशीला देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे कर्ज के दबाव और अपमानजनक व्यवहार को कारण बताया जा रहा है।

मृतका के पति मुकेश राम ने बताया कि उनकी पत्नी ने अप्रैल 2024 में मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड से ₹65,000 का ऋण लिया था। इसी बीच उनके पुत्र मधुकर कुमार का हाथ टूट गया, जिसके इलाज में जून माह की किस्त जमा नहीं हो सकी।

शनिवार की सुबह फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मी घर पहुंचे और सुशीला देवी से ₹2570 की किस्त की मांग की। सुशीला देवी ने पति से बातचीत कर दोपहर एक बजे तक रुपये देने की बात कही। लेकिन दोपहर में जब कर्मी फिर से दरवाजे पर पहुंचे और जोर-जबरदस्ती के साथ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया, तो अपमानित होकर सुशीला देवी ने छत पर स्थित कमरे में जाकर पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी।

शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। गुठनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया।

गांव में मातम का माहौल
सुशीला देवी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण शोक जताने के लिए घर पहुंचे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर