Explore

Search

July 10, 2025 4:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

तरवारा : शाहपुर मठिया में युवक ने पंखे से लटककर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

शाहपुर मठिया में युवक ने पंखे से लटककर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

जीबी नगर थाना क्षेत्र की घटना, सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर टूटा राज

तरवारा (सिवान): जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर मठिया गांव में गुरुवार की देर रात एक युवक ने पंखे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जयनाथ भारती के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है।

स्वजनों के अनुसार, गुरुवार की रात खाना खाने के बाद अंकित अपने कमरे में सोने चला गया था। शुक्रवार की सुबह जब काफी देर तक उसका दरवाजा नहीं खुला तो स्वजनों को आशंका हुई। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर देखा गया कि अंकित पंखे से लटका हुआ था।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची जीबी नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवारजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना से गांव में शोक का माहौल है और स्वजन बदहवासी की हालत में हैं।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर