Explore

Search

July 16, 2025 8:06 pm

लेटेस्ट न्यूज़

महाराजगंज में ट्रेन से कटकर वृद्धा की मौत, कैंसर पीड़िता थीं लक्ष्मीना देवी

महाराजगंज में ट्रेन से कटकर वृद्धा की मौत, कैंसर पीड़िता थीं लक्ष्मीना देवी
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

धोबवलिया के पास रेलवे ट्रैक पर मिला शव, सिर धड़ से था अलग, मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी मृतका की

महाराजगंज (सिवान): दारौंदा-महाराजगंज-मशरख रेलखंड पर शुक्रवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां धोबवलिया के समीप एक वृद्धा की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतका की पहचान प्रेमन टोला निवासी कन्हैया लाल राय की पत्नी लक्ष्मीना देवी (65) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 8:20 बजे ट्रेन संख्या 55105 के सामने अचानक महिला रेलवे ट्रैक पर आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन चालक ने घटना की सूचना दारौंदा आरपीएफ के एसआई ग्यास सरवर को दी, जो टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।

घटनास्थल पर वृद्धा का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला, सिर धड़ से अलग था। मौके पर पहुंचे महाराजगंज थाना के उप निरीक्षक अमरेंद्र कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से शव को ट्रैक से हटाया गया। शव के पास कोई पहचान पत्र या यात्रा टिकट नहीं मिला।

कुछ देर बाद प्रेमन टोला निवासी संतोष यादव ने शव की पहचान अपनी मां लक्ष्मीना देवी के रूप में की। उन्होंने बताया कि उनकी मां कैंसर पीड़िता थीं और बीमारी की जानकारी के बाद से उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर