हसनपुरा : मोहर्रम का चांद दिखते ही इमामबाड़ों में शुरू हुआ मातम, हर चौक पर चिराग रौशन
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
हसनपुरा समेत पूरे इलाके में आस्था और अकीदत का माहौल, मजलिसों में इमाम हुसैन की कुर्बानी को किया जा रहा याद
हसनपुरा (सिवान): प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की शाम मोहर्रम का चांद दिखाई देने के साथ ही शुक्रवार से मोहर्रम की शुरुआत हो गई। पहले दिन से ही क्षेत्र के चौक-चौराहों, इमामबाड़ों और मस्जिदों में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ने लगी है।
हर चौक पर चिराग रौशन कर कर्बला के शहीदों को नजर दिया जा रहा है। उसरी, हसनपुरा, मंद्रापाली समेत अन्य इमामबाड़ों में मजलिस और मातम का सिलसिला शुरू हो गया है। दस दिनों तक चलने वाले इस पर्व में हर दिन इमाम हुसैन की कुर्बानी और कर्बला के घटनाक्रम को याद किया जाएगा।
मोहर्रम इस्लाम के चार पवित्र महीनों में से एक है। यह महीना हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है। इमाम हुसैन, पैगंबर हजरत मोहम्मद के नवासे थे, जिन्होंने अन्याय और जुल्म के खिलाफ कर्बला की जंग में अपने परिजनों सहित शहादत दी थी।
मजलिसों में उलेमा हजरात इमाम हुसैन की जिंदगी और बलिदान से जुड़ी तकरीरें कर रहे हैं। वहीं क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों और चौकों पर ताजिए रखने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
